१० साल पुरानी दोस्ती: 10 Years Old Friendship: EHSAAS EK PRAYAS

by - May 03, 2018

10 Years Friendship-EHSAASEKPRAYAS.BLOGSPOT.IN
10 Years Friendship

सुबह का समय था, घर पर सब अपने अपने काम में लगे हुए थे रूही भी सबके लिए नाश्ता बना रही थी, ऐसे में अचानक उसके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आया लेकिन टाइम ना होने के कारण वो उसे नहीं देख पाई 

नाश्ता, खाना बना और सबके टिफ़िन दें- वो खुद नाश्ता करने बैठी तो सामने पड़े मोबाइल पर उसका ध्यान गया चाय की चुस्कियों के साथ उसने अपना फेसबुक नोटिफिकेशन देखा जिसमें उसे अपने कॉलेज के पुराने दोस्तों के साथ टैग किया गया था और फिर क्या था वो यादों के झरोखे में जैसे खो सी गयी थी उसे वही पुराने दिन, कॉलेज की मस्ती, लड़ाई, दोस्तों संग पढ़ना और बातें करना याद आ रहा था 

वो जैसे खुद को तरोताज़ा महसूस कर रही थी चाय की वजह से नहीं यादों के वजह से, उसके चेहरे पर एक सुकून भरी हंसी थी आज रूही की शादी को 8 साल हो गए थे और पढ़ाई पूरी करे हुए भी और उसे ये महसूस ही नहीं हुआ की समय कब इतना बदल गया, कहाँ चुलबुली रूही एक जिम्मेदार बहु, बीवी, माँ बन गयी थी दोस्तों से बात किये हुए और उनका चेहरा देखे सालों बीत गए थेअब तो बस यादें थी जो साथ हो चली थी 

इन्ही यादों को ताज़ा करने के लिए उसने फ़ोन से अपनी 10 साल पुरानी सहेली का नंबर लगाया और सामने से आवाज़ आयी हेलो आप कौन! 

इस वाक्ये से ये बात जरूर समझ आ गयी की संचार के इतने साधन होने के बाद भी हम कितने अजनबी हो गए है पहले तो एक चिट्टी ही दिलों के तार जोड़े रखती थी और कबूतर जा जा करके ही बातें अपनों तक पहुँच जाया करती थी। काश वो दिन वापस लौट आते जब "WHO ARE YOU?"की जगह सब "HOW ARE YOU?" बोलते नज़र आते। काश........
FRIENDSHIP-EHSAASEKPRAYAS.BLOGSPOT.IN

You May Also Like

0 comments