हम जिंदगी में हर प्रश्न के जवाब ढूंढने निकलते है। क्या इसकी जरूरत है? नही ... क्योंकि एक प्रश्न का उत्तर ढूंढोगे तो दूसरा प्रश्न तैयार रहेगा। कुछ प्रश्न बिना उत्तर जाने ही ठीक होते है। ये चिंता फिकर छोड़ बस जिंदगी को यादगार बनाते है। आइये जिंदगी को दिल से जीते है।
0 comments