वजूद की है बात
good behavior |
खूबसूरती किसे अच्छी नहीं लगती, हर कोई खूबसूरत होना चाहता है और सदा रहना भी चाहता है। खूबसूरती के मायने हर किसी के लिए अलग अलग है, किसीको गोरा रंग अच्छा लगता है, किसीको सांवला, किसीको बढ़ी बढ़ी ऑंखें तो किसीको आँखों का टिमटिमाना, कोई लम्बे बाल चाहता है तो कोई लम्बी हाइट। उम्र के एक पड़ाव पर ये सब चीजे हमारे लिए बहुत मायने रखती है, लेकिन इसी उम्र का एक पड़ाव ये भी है जब कोई आपकी सूरत को नहीं सीरत को याद रखना चाहता है। हमे अक्सर अच्छे चेहरे याद रहे या नहीं लेकिन अच्छे व्यवहार याद रह जाते है। तो आइये आज हम अच्छे शरीर और सूरत के साथ एक अच्छा दिल दिमाग और व्यवहार भी बनाये ताकि हमारे इस दुनिया से जाने के बाद हमारे शरीर के साथ हमारा वजूद ना मिट पाए ....... सोचे और फिर अमल करे जिओ दिल से .......
0 comments