कुछ हमारी कुछ तुम्हारी

by - February 01, 2018

कुछ हमारी कुछ तुम्हारी 
सोशल मीडिया की इस चकाचौंद भरी दुनिया ने हम सबको जोड़ के रखा है और अलग भी कर दिया है। सोशल मीडिया का सही उपयोग लेकर हम चुटकियो में हमारे सारे प्रश्न के उत्तर ढूंढ सकते है और जिज्ञासा को शांत कर सकते है। ये विज्ञानं की अनुपम देन है जिसने हमको जोड़े रखा है आज हमारे पुराने बचपन के दोस्त हमको फेसबुक पर मिल जाते है और हम उनसे जुड़ जाते है। उनसे हाल चाल पूछ लेते है और मन की बात बता सकते है। कितने ही ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी समस्याओ का हल ढूंढ सकते है चाहे नौकरी, खाना, मानसिक समस्या, पैसा कमाना सम्बंधित  क्यों न हो । लेकिन इसके दुरप्रभाव से भी बच कर रहना चाहिए और अपनों को जो हमारे आसपास है उनकी महत्ता भी समझना चाहिए। आइये हमारे जीवन में हम एक बैलेंस बना कर रखे अपनों को वक़्त दे और अपने दोस्तों से सोशल मीडिया से जुड़े भी रहे कुछ अपनी कहे कुछ उनकी सुने।

You May Also Like

0 comments